ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में भारत को मिली छह विकेट की जीत में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। कोहली ने 48 गेंदों में तीन चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।
कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे नबंर पर पहुंच गए हैं। उनके 471 मैचों में 24078 रन हो गए हैं। द्रविड़ ने भारत के लिए इंटरनेशनल करियर में 504 मैच में 24064 रन बनाए थे। 34357 रन के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
इसके अलावा कोहली टी-20 इंटनरेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1195 रन बनाए हैं।
तीसरे टी-20 में मिली शानदार जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।