भारत ने रविवार (25 सितंबर) को हैदराबाद में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मैच के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी दी गई तो उन्होंने जाकर उसे टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी यानी दिनेश कार्तिक को सौंप दिया।
बता दें कि धोनी के समय से कोई भी भारतीय कप्तान ट्रॉफी जीतने के बाद उसे टीम के सबसे युवा या नए खिलाड़ी को सौंप देता है। धोनी के बाद कोहली और रोहित ने भी ऐसा करने का सिलसिला जारी रखा। लेकिन रोहित ने इस बार कुछ अलग किया औऱ ट्रॉफी 37 साल के दिनेश कार्तिक को सौंप दी।
कार्तिक इस सीरीज में तीनों मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। दूसरे टी-20 में उन्होंने आखिरी ओऴर में दो गेंद में 10 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई थी।
Winners Are Grinners!
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
That moment when #TeamIndia Captain @ImRo45 received the #INDvAUS @mastercardindia T20I series trophy from the hands of Mr. @ThakurArunS, Treasurer, BCCI. pic.twitter.com/nr31xBrRBQ