भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की विजयी पारी खेली। कोहली के वनडे करियर का यह 48वां शतक है औऱ वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला।
इस शतकीय पारी के बाद कोहली वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के वर्ल्ड कप की 30 पारियों में 1289 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा, ब्रायन लारा और एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा।
वर्ल्ड कप में रोहित के नाम 21 पारी में 1243 रन, लारा के 33 पारी में 1225 रन और डी विलियर्स ने 22 पारी में 1207 रन बनाए हैं। बता दें कि कोहली ने इस वर्ल्ड कप मे अब तक खेले गए 4 मैच में कोहली ने 259 रन बनाए हैं और फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।