17 फरवरी। सेंचुरियन में खेले गए छठे वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 35वां शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
अपने शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली कप्तान के तौर पर एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले कप्तान बन गए हैं।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
कोहली ने अबतक इस वनडे सीरीज में 558 से ज्यादा रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि कोहली से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली के नाम था।
जॉर्ज बेली ने 2013-14 में भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के दौरान कुल 478 रन बनाए थे। आपको बता दें कि विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए हैं जो एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 रन बनानें का कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी दौरे पर कोहली ने 800 से ज्यादा रन बना लिए हैं जो कमाल की बात है।