अब लंकन प्रीमियर लीग का आयोजन, जानिए कब और कितनी टीम हो रही हैं इस लीग में शामिल
17 फरवरी, (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी टी20 लीग का एलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत 2018 के अंत में होगी।
इस लीग का नाम लंकन प्रीमियर लीग (एलपीएल) होगा और ये 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा। टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत,…
17 फरवरी, (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी टी20 लीग का एलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत 2018 के अंत में होगी।
इस लीग का नाम लंकन प्रीमियर लीग (एलपीएल) होगा और ये 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा। टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
जिसका एलान श्रीलंका क्रिकेट शुक्रवार (16 फरवरी) को किया। इस लीग में कुछ 6 टीमें होंगी, जिसमें जिसमें श्रीलंका और दुनियाभर के इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।
जिस दौरान लंकन प्रीमियर लीग खेली जाएगी, उस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग और इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेला जाएगा। देखना होगा कि इसके चलते श्रीलंका की इस नई नवेली टी20 लीग पर क्या असर पड़ता है।