भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार (19 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉस के साथ ही इतिहास रच दिया। कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कोहली का बतौर कप्तान यह 61वां मुकाबला है। उनकी कप्तानी में हुए 60 मैचों में भारत ने 36 मैच जीते हैं जबकि 14 में हार मिली है, वहीं 10 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
कोहली ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 60 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 27 मेंजीत और 18 में हार मिली थी। जबकि 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।
साथ ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं। श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने 56-56 टेस्ट मैच में अपनी टीमों की कप्तानी की है।