IND vs WI: विराट कोहली ने वनडे में पूरा किया अनोखा शतक, तेंदुलकर-धोनी की लिस्ट में हुए शामिल
India vs West Indies 2nd ODI: भारतीय बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मैदान पर उतरते ही अनोखा शतक पूरा कर लिया। यह भारतीय सरजमीं पर कोहली का 100वां वनडे मैच है, वह एक देश में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले…
India vs West Indies 2nd ODI: भारतीय बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मैदान पर उतरते ही अनोखा शतक पूरा कर लिया। यह भारतीय सरजमीं पर कोहली का 100वां वनडे मैच है, वह एक देश में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 36वें क्रिकेटर बने।
इससे पहले भारत के लिए भारत में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने का कारनामा अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (164 मैच), एमएस धोनी (127 मैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113 मैच) और युवराज सिंह (108 मैच) ने ही किया है।
हालांकि इस मुकाबले में कोहली कुछ खास कारनामा किया है। उन्होंने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रनों की पारी खेली। पहले वनडे में भी वह सिर्फ 8 रन ही बनाए पाए थे।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले वनडे में मिली 6 विकेट की जीत के साथ भारतीय टीम फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।