IND vs WI : दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया
IND vs WI : भारत वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने बुधवार (9 जनवरी) को टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही हैं। इस मुकाबले के…
IND vs WI : भारत वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने बुधवार (9 जनवरी) को टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही हैं। इस मुकाबले के लिए भारत और वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। कोरीन पोलार्ड चोटिल हैं, उनकी जगगह ओडेन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है औऱ निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
वहीं भारतीय टीम में ईशान किशन की जगह केेएल राहुल आए हैं। हालांकि राहुल मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और ऋषभ पंत-रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करेगी।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन(कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, केमार रो, ओडन स्मिथ