विराट कोहली ने इतिहास रचने की दहलीज पर, IPL में एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शनिवार (17 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में एक चौका जड़ लेते हैं…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शनिवार (17 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में एक चौका जड़ लेते हैं तो आईपीएल में 750 चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 263 मैच 255 पारियों में 749 चौके जड़े हैं। अभी तक यह कारनामा पू्र्व बल्लेबाज शिखर धवन ने ही किया है, जिन्होंने 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके जड़े है।
कोहली ने मौजूदा सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैच में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सात अर्धशतक जड़े है।