IPL 2024: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, भारत के लिए सिर्फ 1 बल्लेबाज बना पाया है ये रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले मे एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 400 या…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले मे एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए यह कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है, जिनके नाम टी-20 में 506 छक्के दर्ज हैं।
कोहली ने मौजूदा आईपीएल सीजन मे शानदार प्रदर्शन किया है। 11 मैच में उन्होंने 67.75 की औसत से 542 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।