विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, 63 रन बनाते ही तोड़ देंगे ‘दीवार’ राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर 63 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट में खेले गए 468 मैचों की 522 पारियों में 24002 रन बनाए हैं। वहीं द्रविड़ के नाम 504 मैचों की 599 पारियों में 24064 रन दर्ज हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने 664 मैच की 782 पारियों में 34357 रन बनाए हैं।
इसके अलावा कोहली के पास 11000 टी-20 रन पूरे करने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें 98 रनों की दरकार है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi