विराट कोहली एक छक्का मारते ही रच देंगे इतिहास, भारत के 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
1.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार (8 दिसंबर) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 1 छक्का मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लेंगे। कोहली टी-20 में यह कारनामा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने 298 मैचों की 283 पारियों में 41.11 की औसत से 9415 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 299 छक्के जड़े हैं।
इस फॉर्मेट में कोहली रनों के मामले में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी हैं।
अब तक रोहित शर्मा (380), सुरेश रैना (311), एमएस धोनी (302) ने ही भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।