IND vs AUS,3rd T20I: युजवेंद्र चहल इतिहास रचने से 1 कदम दूर, तोड़गे बूम-बूम बुमराह का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतयी स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
चहल अगर तीसरे टी-20 में एक विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के लिए टी-20…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतयी स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
चहल अगर तीसरे टी-20 में एक विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह इस मामले में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
बुमराह के नाम 50 मैच में 59 विकेट और चहल के नाम 44 मैच में 59 विकेट दर्ज हैं।
चहल पहले टी-20 में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया था। चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरे टी-20 में वह काफी महंगे रहे थे और 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट हासिल कर पाए थे।