विराट कोहली ने World Cup 2027 को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुद बताया क्या है King का फ्यूचर प्लान
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो गए हैं और अगला आईसीसी ODI वर्ल्ड कप साल 2027 में होने वाला है। यानी इस टूर्नामेंट के आने तक विराट लगभग 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में विराट ये टूर्नामंट खेलेंगे या नहीं, फैंस के…
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो गए हैं और अगला आईसीसी ODI वर्ल्ड कप साल 2027 में होने वाला है। यानी इस टूर्नामेंट के आने तक विराट लगभग 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में विराट ये टूर्नामंट खेलेंगे या नहीं, फैंस के मन में ये सवाल है। इसी बीच किंग कोहली ने खुद सामने आकर अपने फ्यूचर प्लान फैंस के सामने रख दिए हैं। आपको बता दें कि विराट काफी दूर की सोच रहे हैं और वो ODI वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया के लिए सिर्फ उपलब्ध ही नहीं रहने वाले, बल्कि वो ये टूर्नामेंट टीम को जितवाने का टारगेट बना चुके हैं।