Advertisement

विराट कोहली ने World Cup 2027 को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुद बताया क्या है King का फ्यूचर प्लान

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो गए हैं और अगला आईसीसी ODI वर्ल्ड कप साल 2027 में होने वाला है। यानी इस टूर्नामेंट के आने तक विराट लगभग 38 साल के हो जाएंगे।

Advertisement
विराट कोहली ने World Cup 2027 को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुद बताया क्या है King का फ्यूचर प्लान
विराट कोहली ने World Cup 2027 को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुद बताया क्या है King का फ्यूचर प्लान (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 01, 2025 • 01:26 PM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो गए हैं और अगला आईसीसी ODI वर्ल्ड कप साल 2027 में होने वाला है। यानी इस टूर्नामेंट के आने तक विराट लगभग 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में विराट ये टूर्नामंट खेलेंगे या नहीं, फैंस के मन में ये सवाल है। इसी बीच किंग कोहली ने खुद सामने आकर अपने फ्यूचर प्लान फैंस के सामने रख दिए हैं। आपको बता दें कि विराट काफी दूर की सोच रहे हैं और वो ODI वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया के लिए सिर्फ उपलब्ध ही नहीं रहने वाले, बल्कि वो ये टूर्नामेंट टीम को जितवाने का टारगेट बना चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 01, 2025 • 01:26 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक इवेंट में अपने अगले बड़े कदम को लेकर दिल की बात करते दिखे। यहां उन्होंने कहा, 'मेरा अगल बड़ा कदम। मुझे नहीं पता। शायद, अगला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करना।'

Also Read

गौरतलब है कि विराट के बयान से ये साफ हो गया है कि वो फिलहाल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहे। आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद अचानक से अपने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी जिस वज़ह से फैंस का दिल टूट गया था।

ये भी जान लीजिए हाल ही में रोहित शर्मा की कैप्टेंसी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। सबसे पहले उन्होंने साल 2023 में भारत में ही हुए ODI वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया और फिर इसके बाद साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ टी20 वर्ल्ड कप जीता। इतना ही नहीं, हाल ही में टीम इंडिया ने साल 2025 में पाकिस्तान की अगुवाई में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की। इन सभी टूर्नामेंट में भारत के लिए विराट का प्रदर्शन शानदार था, ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि वो अब साल 2027 में देश को वनडे वर्ल्ड कप जितवाने में भी अहम भूमिका निभाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि विराट कोहली साल 2011 में खेले गए ODI वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। ये दिग्गज बल्लेबाज़ देश के लिए अब तक 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुका है। ODI फॉर्मेट में विराट के नाम 57.88 की औसत से 14,181 रन दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement