विराट कोहली ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के साथ ही इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अच्छी लय में होने के बावजूद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया था।
कोहली आईपीएल में…
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के साथ ही इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अच्छी लय में होने के बावजूद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया था।
कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और टीम के पोडकास्ट में उन्होंने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया।
कोहली ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें किसी भी तरह से बदल गई हैं। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला पूरी तरह से इस समझ के साथ लिया गया था कि खिलाड़ियों का एक नया ग्रुप है जो पूरी तरह से तैयार है और उन्हें समय चाहिए, उन्हें विकसित होने, दबाव को संभालने, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेलने और इतने मैच खेलने के लिए 2 साल का समय चाहिए कि जब वर्ल्ड कप आए तो उन्हें लगे कि वह तैयार हैं।"
बता दें कि कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 125 मैच की 117 पारियो में 4188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।