W,W,W,W: वहाब रियाज ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बने
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने शुक्रवार को जहूर अदम चौधरी स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानकार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाप हुए मुकाबले में खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हुए रियाज ने 36 रन देकर 4 विकेट…
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने शुक्रवार को जहूर अदम चौधरी स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानकार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाप हुए मुकाबले में खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हुए रियाज ने 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही रियाज ने टी-20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले रियाज पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
रियाज छठे गेंदबाज और ड्वेन ब्रावो के बाद दूसरे तेज गेंदबाज हैं ,जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा किया है।
First Pakistan pacer to achieve the landmark
Wahab Riaz becomes the second fast bowler after Dwayne Bravo to take 400 wickets in T20 cricket #BPL2023 pic.twitter.com/ZYdhVB1A0W— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) January 20, 2023