MLC 2024: चमके स्मिथ-हेड और रचिन रविंद्र, वाशिंगटन फ्रीडम ने सुपर किंग्स को 42 रनों से हराया
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (MLC 2024) के 17वें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super) को 42 रनों से धूल चटकाकर जीत हासिल की है। इस मैच में फ्रीडम की टीम के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक ठोका और फिर रचिन…
Advertisement
MLC 2024: चमके स्मिथ-हेड और रचिन रविंद्र, वाशिंगटन फ्रीडम ने सुपर किंग्स को 42 रनों से हराया
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (MLC 2024) के 17वें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super) को 42 रनों से धूल चटकाकर जीत हासिल की है। इस मैच में फ्रीडम की टीम के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक ठोका और फिर रचिन रविंद्र ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटका कर अपनी टीम को एक तरफा जीत दिला दी।