ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार,राहुल चाहर औऱ आर साई किशोर को बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चारों ही गेंदबाज स्पिनर हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर पहुंच गई है औरर पहले टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। इन चार नेट गेंदबाजों में सुंदर इकलौते स्पिनर है, जिसे टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। सुंदर ने आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
बता दें कि टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन, अक्षक पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के रूप में पहले ही चार स्पिनर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।