डोनोवन फरेरा ने जड़ा SA20 का सबसे भयंकर छ्क्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Donovan Ferreira 106 M Six: जॉबर्ग सुपर किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने बीते शनिवार 20 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक मॉन्स्टर छक्का मारा जो कि 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। ये SA20 के…
Advertisement
डोनोवन फरेरा ने जड़ा SA20 का सबसे भयंकर छ्क्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Donovan Ferreira 106 M Six: जॉबर्ग सुपर किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने बीते शनिवार 20 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक मॉन्स्टर छक्का मारा जो कि 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। ये SA20 के इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।