VIDEO: जेम्स नीशम से हुई हर्शल गिब्स वाली गलती, कैच पकड़ने के बाद दिया टपका; फिर टीम हार गई मैच

VIDEO: जेम्स नीशम से हुई हर्शल गिब्स वाली गलती, कैच पकड़ने के बाद दिया टपका; फिर टीम हार गई मैच
James Neesham Catch Drop Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान प्रिटोरिया के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने एक ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा टीम को ये मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। आपको बता दें कि ऐसी ही गलती साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी की थी जिसके बाद उनकी टीम को वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटाई थी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi