'फ्लावर नहीं फायर ये है', KL Rahul ने ट्रक पर खड़े होकर मारा 110 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, आप भी देखिए VIDEO

'फ्लावर नहीं फायर ये है', KL Rahul ने ट्रक पर खड़े होकर मारा 110 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, आप भी देख
KL Rahul 110M Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) और इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रेड बुल के एक चैलेंज वीडियो में नज़र आए, जहां केएल ने एक ट्रक के ऊपर खड़े होकर 110 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा। सोशल मीडिया पर केएल राहुल के इस सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi