LIVE MATCH में हुई कॉमेडी, Michael Bracewell ने बोल्ड होने के बाद मांगा DRS; देखें VIDEO
Michael Bracewell Video: मेजर लीग क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट (MLC 2025) के 14वें मुकाबले में मंगलवार, 24 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) को 47 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही…
Michael Bracewell Video: मेजर लीग क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट (MLC 2025) के 14वें मुकाबले में मंगलवार, 24 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) को 47 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसमें MI के बैटर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) बोल्ड होने के बाद भी DRS की मांग करते नज़र आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।