MS Dhoni ने लिये ड्वेन ब्रावो से मज़े, वायरल हुआ ये मज़ेदार VIDEO
आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला बीते मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने 63 रनों से बड़ी जीत हासिल की जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के बॉलिंग…
आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला बीते मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने 63 रनों से बड़ी जीत हासिल की जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के बॉलिंग कोच और अपने करीबी दोस्त ड्वेन ब्रावो से मस्ती करते नज़र आए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थाला धोनी ब्रावो से मज़े लेते दिखे हैं। ये घटना मैच के बाद घटी। सीएसके मैच जीत चुकी थी और ब्रावो साथियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर आए थे। ब्रावो ने धोनी से भी हाथ मिलाना चाहा और इसी बीच धोनी ने ब्रावो को डरा दिया। यही वजह है अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
— . (@Backupid_007) March 26, 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे (51), रचिन रविंद्र (46), और ऋतुराज गायकवाड़ (46) की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 206 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही जोड़ पाई। GT के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाएं जिन्होंने 31 गेंदों पर 37 रन जोड़े।