नेपाली विकेटकीपर ने दिलाई MS Dhoni की याद, Thala के स्टाइल में बैटर को किया स्टंप; देखें VIDEO
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 (Nepal Premier League 2024) का 27वां मुकाबला बीते रविवार, 15 दिसंबर को सुदूर पश्चिम रॉयल्स (Sudur Paschim Royals) और पोखरा एवेंजर्स (Pokhara Avengers) के बीच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, कीर्तिपुर में खेला गया था जहां नेपाली विकेटकीपर बिनोद भंडारी (Binod Bhandari) ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi