Advertisement

जर्सी नंबर-7 और Thala जैसी स्टंपिंग! नेपाली विकेटकीपर ने दिला दी MS DHONI की याद; देखें VIDEO

नेपाली विकेटकीपर बिनोद भंडारी ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी है।

Advertisement
जर्सी नंबर-7 और Thala जैसी स्टंपिंग! नेपाली विकेटकीपर ने दिला दी MS DHONI की याद; देखें VIDEO
जर्सी नंबर-7 और Thala जैसी स्टंपिंग! नेपाली विकेटकीपर ने दिला दी MS DHONI की याद; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 16, 2024 • 02:28 PM

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 (Nepal Premier League 2024) का 27वां मुकाबला बीते रविवार, 15 दिसंबर को सुदूर पश्चिम रॉयल्स (Sudur Paschim Royals) और पोखरा एवेंजर्स (Pokhara Avengers) के बीच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, कीर्तिपुर में खेला गया था जहां नेपाली विकेटकीपर बिनोद भंडारी (Binod Bhandari) ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 16, 2024 • 02:28 PM

दरअसल, इस मुकाबले के दौरान बिनोदी भंडारी ने थाला के अंदाज में विकेट के पीछे चालाकी और तेजी दिखाते हुए बल्लेबाज़ को स्टंप आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो FanCode ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पोखरा एवेंजर्स का बल्लेबाज़ ज़ेन मलिक स्पिनर हरमीत सिंह की बॉल पर अपना शॉट मिस कर देता है।

Trending

इसके बाद बल्लेबाज़ को लगता है कि बॉल विकेटकीपर को भी चकमा देकर पीछे चली गई है जिस वजह से वो क्रीज से बाहर निकल जाता है। यहां पर ही विकेटकीपर बिनादी भंडारी अपनी चालाकी दिखाते हैं और पैरों के बीच फंसी बॉल को हाथ में पकड़कर तुरंत स्टंप गिरा देते हैं। यही वजह है अब हर कोई सोशल मीडिया पर इस नेपाली विकेटकीपर की तारीफ कर रहा है।

गौरतलब है कि बिनोदी भंडारी ने सिर्फ धोनी जैसी विकेटकीपिंग स्किल्स ही नहीं दिलाई, बल्कि वो धोनी की तरह ही नंबर-7 की जर्सी भी पहनते हैं। इसके अलावा जैसे कि धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी येलो कलर की है वैसे ही जिस फ्रेंचाइजी (सुदूर पश्चिम रॉयल्स) के लिए बिनोदी भंडारी नेपाली प्रीमियर लीग खेल रहे हैं, उसका रंग भी येलो ही है।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में पोखरा एवेंजर्स ने टॉस जीतकर सुदूर पश्चिम रॉयल्स को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में पोखरा एवेंजर्स की टीम 19.4 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 148 रन के स्कोर पर ऑल आउट होकर ये मुकाबला 5 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement