रोहित ने उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक, मैदान पर छोटे बच्चे की तरफ हंस-हसंकर हुए लोट-पोट; देखें VIDEO
अहमदाबाद टेस्ट की पहली इनिंग में स्टीव स्मिथ 135 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इससे पहले एक घटना ऐसी घटी जब रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ पर जमकर हंसते कैमरे में कैद हुए।
दरअसल, यह घटना 62वें ओवर में…
अहमदाबाद टेस्ट की पहली इनिंग में स्टीव स्मिथ 135 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इससे पहले एक घटना ऐसी घटी जब रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ पर जमकर हंसते कैमरे में कैद हुए।
दरअसल, यह घटना 62वें ओवर में घटी। रोहित ने श्रेयस अय्यर को स्मिथ और ख्वाजा की साझेदारी तोड़ने के लिए बुलाया था। हिटमैन का सोचना था कि श्रेयस को देखकर स्मिथ या ख्वाजा बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश में विकेट गंवा देंगे। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
श्रेयस ने पहली गेंद स्मिथ को फुलटॉस फेंकी। यहां स्मिथ के पास बड़ा शॉट आसानी से लगाने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। स्मिथ ने सावधानी से गेंद को खेला। इसके बाद रोहित शर्मा खुद को मैदान पर लोट पोट होने से रोक नहीं पाए और पेट पकड़ने हंसने लगे। इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) March 9, 2023