VIDEO: RCB के टिम डेविड के सामने बौने साबित हुए सुनील नरेन, जड़ा गगनचुंबी छक्का
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से खेलने वाले सिंगापुर के खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन के खिलाफ एक जोरदार छक्का जमाया।
उन्होंने यह छक्का 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया। मैच में उन्होंने 32 गेंदों…
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से खेलने वाले सिंगापुर के खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन के खिलाफ एक जोरदार छक्का जमाया।
उन्होंने यह छक्का 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया। मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल है।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है। यूएई में सभी आरसीबी फैंस को डेविड से कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
Tim David hits the @fun88eng magic moment straight into the FUN88 sign. #CPL21 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #Fun88 pic.twitter.com/An2lDZ6YpI
— CPL T20 (@CPL) August 29, 2021