किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने कहा, ऐसा करते ही RCB पहुंचेगी प्लेऑफ में
13 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 28वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला आरसीबी की टीम के साथ होना है। आरसीबी की टीम एक भी मैच इस सीजन में नहीं जीत पाई है।
ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा बयान दिया है…
13 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 28वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला आरसीबी की टीम के साथ होना है। आरसीबी की टीम एक भी मैच इस सीजन में नहीं जीत पाई है।
ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा कि अभी भी कुछ नहीं बिग़ड़ा और हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।
चहल ने कहा कि हमारे पास 8 मैच हैं और इन 8 में से 7 जीत पाने में सफल रहे तो यकिन हम प्लेऑफ में होंगे। इसके साथ - साथ चहलन ने कहा कि साल 2016 में भी ऐसी ही परिस्थितियां हमारे टीम के साथ थी।
युजवेंद्र चहल ने कहा कि उस समय भी हमने वापसी की थी और आईपीएल फाइनल मैच खेलने में सफल रहे थे। चहल ने आगे कहा कि हम पुरानी बातों को भूल चूके हैं और नए सिरे से आगे के मैच खेलने वाले हैं।
गौरतलब है कि आरसीबी का यह मैच मोहाली में होने वाला है जो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का गढ़ है। देखना होगा कि डेल स्टेन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।