तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा है कि यहां जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर को टिकने का मौका दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में एक समय 186 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (62) और ठाकुर (67) ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में मदद की।
हेजलवुड ने कहा, "निश्चित रूप से थोड़ी हताशा थी। जब आप सोचते हैं कि उनके छह विकेट आउट हो गए हैं तो हमें लगा कि हम मैच में हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि दिन के अंत तक उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।"
उन्होंने कहा, "इसका श्रेय उन्हें जाता है। हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सके जैसा कि हम चाहते थे, लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे। उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे। लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि इससे दिखता है कि यह विकेट काफी अच्छा है। लेकिन कुछ मौकों पर चूक गए और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाए थे।"
बता दें कि हेजलवुड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने खाते में डाले थे।