ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 182 रनों की हो गई है। पहले सत्र के अंत में स्टीव स्मिथ (28) औऱ कैमरून ग्रीन (4) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रनों से आगे खेलने उतरी थी। डेविड वॉर्नर (48) और मार्कस हैरिस (38) ने ताबड़तोड़ अंदाज मे बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए औऱ पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने हैरिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने खतरनाक वॉर्नर को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (25) और मैथ्यू (0) को एक ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाकर मैच में भारत की वापसी कराई।
बता दें कि टॉस जीतकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतकों के दम पर 336 रन बनाए थे।