सेंट लूसिया किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने रविवार (22 सितंबर) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में शानदार पारी से खास रिकॉर्ड बना दिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे चार्ल्स ने 41 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ चार्ल्स ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह वेस्टइंडीज के सातवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, ड्वेन स्मिथ औऱ लेंडल सिमंस ने ही यह कारनामा किया था।
चार्ल्स की इस पारी की बदौलत सेंट लूसिया ने बारबाडोस को 13 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट लूसिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस 8 विकेट गवाकर 149 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ सेंट लूसिया की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।