T20 WC 2024: रोवमैन पॉवेल ने तोड़ा कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहली बार किया ये कारनामा
वेस्टइंडीज ने मंगलवार (18 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर सुपर 8 राउंड में प्रवेश किया।
इस…
वेस्टइंडीज ने मंगलवार (18 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर सुपर 8 राउंड में प्रवेश किया।
इस जीत के साथ ही कप्तान रोवमैन पॉवेल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले जीतन के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट मे 14वीं जीत हासिल की है। इस लिस्ट मे उन्होंने कीरोन पालार्ड को पीछे छोड़ा, जिनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीती थी। 28 जीत के साथ डैरेन सैमी पहले स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज की इस साल यह लगातार आठवीं जीत है। पहली बार वेस्टइंडीज लगातार इते मुकाबले जीती है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई।