आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड के शानदार अर्धशतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ 79 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर गई। इसके बाद रसेल ने रदरफोर्ड के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। जो इस फॉर्मेट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
रसेल ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 37 रन औऱ कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट ने 2 विकेट, जेसन बेहरनडोर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एरॉन हार्डी और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट लिया।
Unreal Hitting By Sherfane Rutherford and Andre Russell In The Third T20I Against Australia!#AUSvWI #Australia #WestIndies #CricketTwitter #KKR pic.twitter.com/W0ItzwnV77
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 13, 2024