साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर एलिक अथानाज़े को मौका मिला है। 24 साल के अथानाज़े 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से ज्यादा रन बनाए थे और टॉप स्कोरर रहे थे।
इसके अलावा अनकैप्ड तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन को टीम में शामिल किया गया है। 28 साल के जॉर्डन को सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव है।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 28 फरवरी से 4 मार्च तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 8 से 12 मार्च तक जोहान्सबर्ग में होगा। टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैच की वनडे और टी-20 सीरीज होगी।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानेज, तगेनारिन चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकीम जॉर्डन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रेमन रीफर, केमार रोच, डेवोन थॉमस