तीसरे T20I में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारत की तरफ से जायसवाल करेंगे डेब्यू
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। ईशान किशन आज नहीं खेल रहे है। वहीं रवि बिश्नोई की जगह स्पिनर कुलदीप यादव…
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। ईशान किशन आज नहीं खेल रहे है। वहीं रवि बिश्नोई की जगह स्पिनर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है।
टॉस के समय भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "पीछा करने में कोई आपत्ति नहीं। जाहिर तौर पर सतह को देखकर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। धीमी हो सकती है। पूरन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम बहुत सारी चीजें आज़माने के बजाय चीजों को सरल रखना चाहेंगे। दो बदलाव, यशस्वी डेब्यू करने जा रहे है, बिश्नोई की जगह कुलदीप टीम में आए है। ईशान आज नहीं खेल रहे है।"
West Indies have won the toss and elect to bat first in the third T20I.
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
Live - https://t.co/GxrXmVGlOm… #WIvIND pic.twitter.com/qJbiZ05qwH
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।