भारत औऱ श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं, भारत ने कुल 7 बार और श्रीलंका ने 6 बार खिताब अपने नाम किया है। सुपर 4 राउंड में भारतीय ने तीन मैच में से दो जीते और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। वहीं श्रीलंका ने भी तीन मैच से दो मैच जीते और सुपर 4 का सफर दूसरे पायेदान पर खत्म किया।
फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। कोलंबो में शाम के समय बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। AccuWeather के अनुसार शाम 6 से 10 बजे के बीच आंधी और बारिश आने की संभावना है। अगर यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं होता तो सोमवार (18 सितंबर) को इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर रिजर्व डे को भी खेल पूरा नहीं हो पाता तो भारत-श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।