आगामी एशियाई गेम्स 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझोऊ, चीन में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा कुछ समय पहले कर दी थी लेकिन तेज गेंदबाज शिवम मावी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पीठ की चोट के कारण चोटिल हो गए थे। अब बीसीसीआई ने उनकी जगह बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को चुना है। मावी पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए है। एशियाई गेम्स 2022 में मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी।
19वें एशियाई गेम्स के लिए भारतीय (सीनियर मेंस) टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।
स्टैंडबाय लिस्ट: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।
UPDATE : 19th Asian Games Hangzhou 2022 - #TeamIndia (Men’s and Women’s) Squad Updates. #AsianGames
— BCCI (@BCCI) September 16, 2023
All The Details https://t.co/iHimyKMa83
वहीं वूमेंस सलेक्शन कमिटी ने 19वें एशियाई गेम्स में अंजलि सरवानी के रिप्लेसमेंट के रूप में पूजा वस्त्राकर को चुना है, जो पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा थी।
19वें एशियाई गेम्स के लिए भारतीय (सीनियर वूमेंस) टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़ , मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी, पूजा वस्त्राकर।
स्टैंडबाय लिस्ट: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक।