टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए WI ने की अपनी टीम की घोषणा, शमर जोसेफ और हेटमायर को मिली जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) ने अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज USA के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। उभरती हुई स्टार गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को टीम में शामिल किया…
वेस्टइंडीज (West Indies) ने अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज USA के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। उभरती हुई स्टार गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को टीम में शामिल किया गया है। वहीं शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की भी टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून को कनाडा और USA के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगी।