Advertisement Amazon
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए WI ने की अपनी टीम की घोषणा, शमर जोसेफ और हेटमायर को मिली जगह

अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 03, 2024 • 21:09 PM
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए WI ने की अपनी टीम की घोषणा, शमर जोसेफ और हेटमायर को मिली जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए WI ने की अपनी टीम की घोषणा, शमर जोसेफ और हेटमायर को मिली जगह (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज (West Indies) ने अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज USA के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। उभरती हुई स्टार गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को टीम में शामिल किया गया है। वहीं शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की भी टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून को कनाडा और USA के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगी। 

हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं काइल मेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे। आपको बता दे क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। वेस्टइंडीज मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित करने वाली दसवीं टीम है। बड़ी टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमें घोषित कर दी हैं।

Trending


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विंडीज को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। वे 2 जून को गुयाना में पीएनजी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। आपको बता दे कि वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है।

Also Read: Live Score

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज का फुल स्क्वाड: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement