IPL 2024: बुमराह और तुषारा ने गेंद से मचाया धमाल, मुंबई ने कोलकाता को 169 के स्कोर पर समेटा
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 51वें मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर ढेर कर दिया। एक समय कोलकाता का स्कोर 6.1 ओवर में 57 रन था और…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 51वें मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर ढेर कर दिया। एक समय कोलकाता का स्कोर 6.1 ओवर में 57 रन था और उन्होंने 5 विकेट खो दिए थे। वहीं वो अंतिम 5 ओवरों में 41 रन ही बना पाए। इस मैच में कोलकाता ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अंगकृष रघुवंशी की जगह मनीष पांडे को खिलाया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।