IPL 2024: वानखेड़े मैदान पर बुमराह ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, नारायण, मलिंगा की इस लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से कोलकाता 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के…
आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से कोलकाता 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किये। बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम पर 50 विकेट पूरे किये। इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने के मामलें में टॉप पर मजबूती से काबिज हो गए।
IPL में सबसे ज्यादा 3 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले गेंदबाज
23- जसप्रीत बुमराह (131 पारी)
20 - युजवेंद्र चहल (154 पारी)
19 - लसिथ मलिंगा (122 पारी)
17 - अमित मिश्रा (162 पारी)
एक मैदान पर 50 से अधिक IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज
69 - सुनील नारायण (कोलकाता)
68 - लसिथ मलिंगा (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
58 - अमित मिश्रा (दिल्ली)
52 - युजवेंद्र चहल (बेंगलुरु)
51 - जसप्रीत बुमराह (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
Jasprit Bumrah in IPL 2024:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2024
4-0-14-3 vs GT
4-0-36-0 vs SRH
4-0-26-0 vs RR
4-0-22-2 vs DC
4-0-21-5 vs RCB
4-0-27-0 vs CSK
4-0-21-3 vs PBKS
4-0-37-0 vs RR
4-0-35-1 vs DC
4-0-17-0 vs LSG
3.5-0-18-3 vs KKR
Bumrah is from a different planet. pic.twitter.com/YmLeIC5K8A