क्या बाबर आजम (Babar Azam) और शान मसूद (Shan Masood) को हटाकर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान के अगले कप्तान बन सकते है? इस चीज पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि रिजवान चतुर है और घरेलू क्रिकेट में टीमों को लीड करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।
मिस्बाह ने कहा कि, "हर कोई जानता है कि वह (मोहम्मद रिजवान) लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट पर कप्तानी कर रहे हैं। वह अनुभवी हैं, वह पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) टी20 प्रारूप में बहुत अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर अलग-अलग टीमों की कप्तानी की। वह चतुर है और अपने प्रदर्शन से टीम को लीड करता है। तो, वह हमेशा ऐसा ही है। उसे इस तरह प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। जाहिर तौर पर टीम में कॉम्पिटिशन है।"
इस समय बाबर आजम टीम के सीमित ओवरों के कप्तान हैं जबकि शान मसूद टेस्ट के कप्तान हैं। लेकिन दोनों ही अपनी कप्तान में निराश किया है। ऐसे में क्या उनको हटाकर रिजवान कप्तान बनेंगे। ये देखना दिलचस्प रहेगा।