पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान (Moin Khan) ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को पाकिस्तान T20I टीम के कप्तान के रूप में हटाना नहीं चाहिए था। मोईन ने कहा कि उनके साथी शाहीन की तारीफ किया करते थे।
मोईन ने कहा कि, "शाहीन अफरीदी में टीम को लीड करने की क्षमता है और खिलाड़ी उन्हें काफी पसंद करते हैं। वह टी20 में कप्तानी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। सफेद गेंद वाले क्रिकेट में, मुझे इस भूमिका के लिए कोई और उपयुक्त नहीं दिखता। उन्हें कप्तानी से हटाना गलत था।"
आपको बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी संभाली। हालांकि न्यूज़ीलैंड दौरे पर हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हार के बाद शाहीन को हटा दिया गया था। इसके बाद पीसीबी ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में बाबर को दोबारा कप्तान बना दिया था और टेस्ट क्रिकेट की कमान शान मसूद को सौंप दी थी। हालांकि दोनों ने बतौर कप्तान बेहद निराश किया है।