Womens Asia Cup T20, 2024: UAE को करारी मात देने के बाद आया कप्तान हरमनप्रीत का बयान, कह ये बड़ी बात
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के 5वें मैच में इंडिया ने UAE को 78 रन से मात दे दी। ये इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। वो टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में मिली शानदार…
Advertisement
Womens Asia Cup T20, 2024: UAE को करारी मात देने के बाद आया कप्तान हरमनप्रीत का बयान, कह ये बड़ी बात
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के 5वें मैच में इंडिया ने UAE को 78 रन से मात दे दी। ये इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। वो टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में मिली शानदार जीत के बाद इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) ने कहा कि हमें जोखिम भरे शॉट खेलने के बजाय कड़ी मेहनत करनी होगी। ऋचा को श्रेय जाता है। उनकी वजह से हम लक्ष्य तक पहुंचे।