वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 के 5वें मैच में इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जोड़ते हुए इतिहास रच दिया। वो वूमेंस एशिया कप के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय विकेटकीपर बन गयी है। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को 78 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने 29 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 64* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये 20 साल की ऋचा का टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक भी है। इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर टांगा जो टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी UAE 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी।
Richa Ghosh - the first Indian wicketkeeper in Women's Asia Cup history to score a fifty. pic.twitter.com/vmztGLU0Tn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2024