Womens Asia Cup T20, 2024: फाइनल में इंडिया को 8 विकेट से रौंदते हुए श्रीलंका पहली बार चैंपियन
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के फाइनल में चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) और हर्षिता समरविक्रमा (Harshitha Samarawickrama) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने इंडिया को 8 विकेट से करारी मात दी। श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप जीता है। वहीं इंडिया आठवीं बार एशिया…
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के फाइनल में चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) और हर्षिता समरविक्रमा (Harshitha Samarawickrama) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने इंडिया को 8 विकेट से करारी मात दी। श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप जीता है। वहीं इंडिया आठवीं बार एशिया कप नहीं जीत पाया। श्रीलंका का ये टी20 इंटरनेशनल में हासिल किया गया हाईएस्ट स्कोर है। एशिया कप टी20, 2024 का फाइनल मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला गया था।