वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) के अर्धशतक की मदद से न्यूज़ीलैंड ने इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
डिवाइन ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 7 चौको की मदद से नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्जिया प्लिमर ने 23 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। सूजी बेट्स ने 24 गेंद में 2 चौको की मदद से 27 रन का योगदान दिया। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रेणुका ठाकुर सिंह ने लिए। एक-एक विकेट आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी ने चटकाया।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।