World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, छलांग लगाकर इस नंबर पर पहुँची
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गया है। वहीं पाकिस्तान 5वें स्थान पर है।…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गया है। वहीं पाकिस्तान 5वें स्थान पर है। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड 10वें स्थान पर खिसक गया है।
हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम ने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 3 में हार मिली है और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उनके 4 पॉइंट्स और नेट रनरेट -0.969 है। वहीं पाकिस्तान ने अभी तक खेले 5 मैचों में 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। उनके 4 पॉइंट्स है और वो पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। वहीं उनका नेट रनरेट -0.400 है। वहीं 10वें स्थान पर काबिज इंग्लैंड टीम ने 4 मैच खेले है जिसमें से उन्हें एक में जीत और 3 में हार झेलनी पड़ी है। उनके 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट -1.248 है।
Latest points table for #CWC23.
— Amit Paranjape (@aparanjape) October 23, 2023
England now drops to the bottom of the table. Who would have thought that at just past the halfway stage, the defending champions would be at #10? pic.twitter.com/xVfqtxdPlN