World Cup 2023: अजमतुल्लाह उमरजई ने लगातार 2 गेंदों में वॉर्नर और इंग्लिस को किया आउट, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड वॉर्नर (David Warner) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को आउट कर दिया।
पारी का 9वां ओवर करने आये उमरजई ने पहली गेंद फुलर लेंथ की इनस्विंगर गेंद डाली वॉर्नर को डाली। वॉर्नर स्विंग…
वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड वॉर्नर (David Warner) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को आउट कर दिया।
पारी का 9वां ओवर करने आये उमरजई ने पहली गेंद फुलर लेंथ की इनस्विंगर गेंद डाली वॉर्नर को डाली। वॉर्नर स्विंग को काटने के लिए क्रीज से बाहर खड़े हुए थे। उन्होंने इस गेंद पर अक्रॉस द लाइन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए। वॉर्नर ने 18(29) रन बनाये। इसके बाद दूसरी गेंद उमरजई ने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली जो टप्पा खाने के की ओर निकली। इंग्लिस ने इस गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप में खड़े इब्राहिम जादरान के हाथों में चली गयी। इंग्लिस गोल्डन डक पर आउट हो गए।